Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: लिखित आश्वासन के बाद हाइवा ऑनर एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन चक्का जाम स्थगित

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिला प्रशासन की पहल और लिखित आश्वासन के बाद हाइवा ऑनर एसोसिएशन ने पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन चक्का जाम स्थगित कर दिया है।

गुरुवार को हाइवा ऑनर एसोसिएशन के सचिव मो. हाइवा ऑनर एसोसिएशन के सचिव शाहनवाज के नेतृत्व में स्थानीय वाहनों को प्राथमिकता देने समेत कई मांगों को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीवीसी संचालित तुबेद कोलियरी में अनिश्चितकालीन नाकेबंदी कर तुबेद से कुसमाही तक चलने वाले हाइवा वाहनों को रोक दिया गया।

जाम की सूचना पाकर बालूमाथ अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो जामस्थल पर पहुंचे। लातेहार एसडीओ मो परवेज की पहल पर मां अंबे कंपनी के लाइजनर बलराम पांडे और हाइवा ऑनर एसोसिएशन के लोगों के बीच वार्ता हुई। जिसमें लाइजनर बलराम पांडे ने ऑनर एसोसिएशन को लिखित आश्वासन दिया कि नौ नवंबर को बालूमाथ में मां अंबे कंपनी के जीएम सुमित चटर्जी की मौजूदगी में वार्ता होगी, जिसमें एसोसिएशन की मांगों पर चर्चा होगी। आश्वासन मिलने के बाद ऑनर एसोसिएशन ने बालूमाथ अंचलाधिकारी को मांग पत्र सौंपकर चक्का जाम स्थगित कर दिया।

Balumath Latehar Latest News