लातेहार: अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू का हल्ला बोल
जमीन के फर्जी दस्तावेजों के मामलों की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग
लातेहार : सोमवार को जिलाध्यक्ष अमित पांडेय के नेतृत्व में हजारों की संख्या में आजसू कार्यकर्ताओं ने बाजार टांड से समाहरणालय परिसर तक हल्ला बोल रैली निकाली। समाहरणालय परिसर में पहुंचकर रैली तीन दिवसीय धरने में तब्दील हो गयी। आजसू की यह हल्ला बोल रैली अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ थी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और न्याय आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गये हैं। अंचल कार्यालय से लोग तंग आ चुके हैं। हमारी दो मांगें जिले के उपायुक्त से है, अंचलाधिकारी के खिलाफ ईडी को पत्र लिखें, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये और जमीन के फर्जी दस्तावेजों के सभी मामलों की फॉरेंसिक जांच करायी जाये।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
केंद्रीय सचिव ने कहा कि हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
श्रवण पासवान ने कहा कि हमें धमकी दी जाती है कि आंदोलन किया तो फर्जी केस में फंसा दिया जायेगा।आजसू पार्टी आंदोलन से जन्मी हुई पार्टी है, इसके कार्यकर्ता लाठी, गोली, केस और जेल से नही डरते।
रैली में जमीन हमारा कागज तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा, दलालो कि शान है फट रहा खतियान है सहित सीओ को बर्खास्त करो के नारों से सारा शहर गूंजता नजर आया।
तीन दिवसीय धरने के पहले दिन आज केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर, जिला प्रवक्ता नीतेश पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान, कुंदन जायसवाल, राजा दुबे, शंकर उरांव, अमर उरांव ने अपनी बात रखी। अमित पांडेय के शब्दों के साथ पहले दिन का धरना समाप्त हुआ।
मौके पर राहुल मिश्र, अभिषेक कुमार, ताज मोहम्मद, संजय तिवारी,,प्रीतम गुप्ता,,रीमा देवी, कुंदन तिवारी, सोनू राम, विकाश कुमार, जैनुल अहमद, कुलदीप तिर्की, अनिल पासवान, नंदकिशोर यादव, नब्बू भुइया, ईश्वर दयाल सिंह, जगु सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Latehar AJSU Party News