Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ के शेरेगड़ा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद हिन्दू समुदाय ने की बैठक, विरोध में दूसरे दिन भी बंद रहीं दुकानें

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत यादव पर किये गये जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को हिन्दू समुदाय के लोगों ने बैठक कर घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन के से दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि उभरते युवा चेहरे रंजीत यादव को दबाने के उद्देश्य से सामाजिक तत्वों द्वारा यह हमला किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बलि यादव ने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा। हम कानून को अपने हाथ में नहीं लेंगे, लेकिन कानून से मांग करेंगे कि कोई भी दोषी बख्शा न जाये, अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन होगा।

लालू यादव ने कहा कि आज एक खास समुदाय द्वारा सनातन धर्म के लोगों पर हमला किया जा रहा है और जब आपराधिक तत्व के लोग थाने में काउंटर केस करने जाते हैं तो उनका काउंटर कैसे ले लिया जाता है। जब पुलिस के सामने रंजीत यादव की पिटाई की गयी तो पुलिस काउंटर केस कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता चेतलाल रामदास ने कहा कि यह हमला व्यक्तिगत हमला नहीं बल्कि सनातन धर्म पर हमला है, जिसे सनातनी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस प्रशासन दोषियों को जल्द गिरफ्तार करे अन्यथा सनातन धर्म के लोग सड़कों पर उतरेंगे।

भाजपा नेता लक्ष्मण कुशवाहा ने कहा कि समाज में एकजुटता की कमी के कारण असामाजिक तत्व इसका फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने स्क्रीन की निंदा की और आगे उपयोग के लिए गिरफ्तारी की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए बिहारी यादव, प्रीतलाल यादव, सुभाष यादव, पदुम यादव, कामेश्वर राम, आनंदी प्रसाद गुप्ता, शैतान सिंह, कुलदीप यादव, प्रदीप यादव, मनोज यादव सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि एक संप्रदाय विशेष के कुछ सामाजिक तत्व इसमें शामिल हैं। उन्हें गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। अगर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो हम मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 20 सदस्यीय कमेटी बालूमाथ थाना प्रभारी से मिलकर 24 घंटे के अंदर दोषियों को गिरफ्तार करने और रंजीत यादव को सुरक्षा देने की मांग करेगी।

घटना के दूसरे दिन आपसी सौहार्द बिगड़ने से रोकने के लिए बालूमाथ पुलिस के जवान गश्त करते दिखे। रंजीत यादव समेत कई लोगों पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को शेरगड़ा बाजार स्वेच्छा से बंद रहा। घटना के विरोध में सभी दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर बैठक में शामिल हुए।

मौके पर लखन राणा, पदुम यादव, देवनारायण यादव, ललसू भुइयां, जीतू साव, संजय यादव, सहेंद्र राम, सुरेश गंझू, बहादुर सै, दशई साव, महेंद्र यादव, अमित कुमार, हरिहर यादव, चंद्रमोहन यादव समेत हिंदू समुदाय के हजारों लोग उपस्थित थे ।

इधर दूसरे समुदाय के मो.हसन, मों महफ़ूज़ और मो अजहर ने तीन अलग-अलग बालूमाथ थाना में आवेदन देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है ।

Balumath Latehar Latest News