Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: जनता शिवरात्रि कॉलेज में स्टूडेंट पर गिरा छत का मलबा, मची भगदड़, बड़ी घटना टली

पलामू : जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में इंटर का क्लास कर रहे स्टूडेंट गुरुवार को जख्मी होने से बाल बाल बच गये। बच्चों के ऊपर छत का ऊपरी हिस्सा टूट कर गिरा। नतीजा वहां कुछ देर के लिए छात्रों में भगदड़ मच गयी। यह मामला जब विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया तो परिषद कार्यकर्ताओं ने काफी आक्रोश जताया।

मालूम हो कि पूर्व में परिषद कार्यकर्ताओं के द्वारा तत्कालीन प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर इस खतरे से अवगत कराते हुए भवन की मरम्मत कराने की मांग की गयी थी, ताकि भविष्य में विद्यार्थियों एवं शिक्षक और कर्मचारियों के साथ अप्रिय घटना ना घटे। बावजूद ध्यान नहीं दिया गया। नतीजा हादसे के शिकार होने से स्टूडेंट बच गये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर जिला संयोजक सुमित पाठक ने कहा कि छात्रों की आवाज को अनदेखा करने वाली छात्र विरोधी प्रशासन कान खोलकर यह सुन लें पलामू के छात्रों के साथ हर अन्याय और जुल्म के साथ विद्यार्थी परिषद साथ खड़ा है। छात्रों की मांगों पर कार्रवाई ना करना महाविद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही है। छात्रों के पैसे का दोहन करके महाविद्यालय का विकास संभव नहीं है।

जेएस कॉलेज इकाई के अध्यक्ष आकाश वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन अविलंब इस घटना को अपने जेहन में रखें और भवन की मरम्मत शुरू कराये, नहीं तो कॉलेज प्रशासन के विरोध में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

गीतांजलि कुमारी ने कहा कि पिछले कुछ महीने पहले रांची विश्वविद्यालय में छत की सीलिंग गिर जाने से एक छात्र की मौत हो चुकी थी, इसलिए रांची की तरह यहां घटना ना हो, इसलिए विद्यार्थी परिषद अगाह करता है।

Palamu Latest News Today