पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी
पलामू : एक अधेड़ उम्र के जोड़े ने अपने प्रियजनों से दूरी के कारण और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण आत्महत्या कर ली। मामला पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है। यहां के निवासी नवल किशोर दुबे (58) और चंपा देवी (55) ने सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच लाया गया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
बताया जाता है कि दंपति के छोटे बेटे को लेकर गोतिया परिवार से अनबन थी, जिस पर प्रेम प्रसंग के दौरान पड़ोसी गांव की दलित समुदाय की एक लड़की को भगा ले जाने का आरोप था। इसके अलावा मंझले बेटे का नाम भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। अपनों के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा पर लगातार हो रहे हमले से दंपत्ति तनाव में थे।
पलामू जिले के वरिष्ठ कर्मचारी नेता नारद दुबे के बेटे नवल किशोर दुबे और उनकी पत्नी ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे जहर खा लिया। सूचना मिलने पर परिजन तुरंत दोनों को मेदिनीनगर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। घटना से परिजन समेत गांव व समाज के लोग काफी सदमे में हैं।
Palamu Latest News Today