Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: बीएन कॉलेज के पास हुई गोलीकांड में वार्ड पार्षद का बेटा समेत तीन गिरफ्तार

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के हमीदगंज बीएन कॉलेज के पास गुरुवार की किसी घटना को अंजाम देने के क्रम में फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की घटना में गोली लगने से हमीदगंज निवासी रंजन कुमार जख्मी हो गया था।

पुलिस ने इस कांड में शामिल वार्ड पार्षद कविता देवी के बेटे विश्वजीत अमन चद्रवंशी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत अमन चद्रवंशी, रंजन कुमार और मोहित कुमार शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और एक ज़िंदा गोली बरामद किया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात बीएन कॉलेज हमीदगंज के नीचे अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के क्रम में फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें एक अपराधी को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी।

इस सूचना पर वरीय अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में टीओपी 1 व टीओपी 3 की पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अपराधी विश्वजीत अमन चंद्रवंशी को बीएन कॉलेज के नीचे श्मसान घाट के पास बुलेट मोटरसाइकिल से भागने के क्रम में पकड़ा गया।

इसकी तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा व 315 की एक जिंदा गोली बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके एक साथी रंजन कुमार को कट्टा चलाने के क्रम में गोली लगने से जख्मी होने की बात बताई गयी। जिसे सदर अस्पताल में इलाजरत होने की जानकारी दी गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गिरफ्तार अपराधी द्वारा अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की योजना बनाने के क्रम में गोली चलने की बात बताई गई। पूछताछ में उसने देसी कट्टा एवं गोली मोहित कुमार से लेने की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। इलाजरत अपराधी रंजन कुमार पुलिस की निगरानी में है।