Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ हाइवा ऑनर एसोसिएशन का चक्का जाम, विधायक की पहल पर आठ घंटे बाद हटा जाम

लातेहार: लातेहार स्थित डीवीसी द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस से कोयला परिवहन करने वाली मां अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ लातेहार जिला हाइवा ऑनर एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालूमाथ में सड़क जाम कर दिया गया। इसके चलते तुबेद कोयला खदान में परिवहन कार्य बंद हो गया। आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कोयला परिवहन करने वाले हाइवा वाहनों के पहिये थम गये और जाम लगा रहा। जिससे कोयले की ढुलाई पूरी तरह से ठप हो गयी।

जाम की सूचना पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, लातेहार एसडीएम परवेज आलम, झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो जाम स्थल पर पहुंचे और एसोसिएशन के पदाधिकारी से बात करते हुए जाम हटाने का अनुरोध किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान एसोसिशन के पदाधिकारी ने ट्रांसपोर्ट कंपनी पर मनमानी करने का आरोप के साथ-साथ अड़ियल रवैया अपनाने की बात कही। संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के द्वारा हम लोगों ने कई बार वार्ता करने की बात रखी लेकिन कंपनी के अधिकारी कभी भी मांगो पर अमल नहीं किया। जिसे देखते हुए आज हम लोगों को पुनः सातवीं बार चक्का जाम करना पड़ा है।

चक्का जाम के दौरान विधायक बैद्यनाथ राम ने कंपनी को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी भी कंपनी को क्षेत्र में कार्य करने के दौरान स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के साथ 75 फ़ीसदी स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देना है। इस बात को लेकर कंपनी को कार्य करनी होगी।

झामुमो के जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कंपनी के वरीय अधिकारियों से बात करते हुए आगामी 10 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान कर लेने हेतु आगामी 4 दिसंबर को लातेहार समाहरणालय में बैठक करने की बात कही। जिस बैठक में लातेहार विधायक कंपनी के अधिकारी के साथ-साथ संगठन से जुड़े अधिक प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे और इसके बावजूद अगर कंपनी द्वारा समझौता नहीं की गयी तो बाध्य होकर लातेहार विधायक ने 5 दिसंबर से खनन कार्य से लेकर परिवहन तक बंद करने की बात कही।

मौके पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी प्रतिनिधि के साथ लातेहार हाईवा ओनर एसोसिएशन के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह, देवपाल प्रसाद, मोहम्मद शाहनवाज आलम, मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, चंद्रकांत गुप्ता, राकेश प्रसाद समेत काफी लोग मौजूद रहे।

Balumath Latehar Latest News