Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: CRPF जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के जोरकट स्थित सीआरपीएफ के 112 बटालियन कैंप में सोमवार की सुबह एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जावा ने सिर में मारी गोली। हालांकि, इसके बाद भी उसे आनन-फानन में इलाज के लिए एमआरएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जवान की पहचान प्रांजल नाथ (30) के रूप में हुई है। वह कैंप में संतरी ड्यूटी पर तैनात था। इसी क्रम में घटना घटी। घटना की पुष्टि करते हुए जिले के एएसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में कराया गया है। मामले की जांच जारी है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने मामले की प्रारंभिक जांच की। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब तीन बजे की है। जवान संतरी ड्यूटी पर तैनात था। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके घर असम के तेजपुर थाना क्षेत्र के पिथखुवा भेजा जा रहा है।

जवान आठ जुलाई को ही दो माह की छुट्टी से लौटा था। इससे पहले इसकी पोस्टिंग बूढ़ा पहाड़ पर थी। पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी इस बात की जांच में जुटे हैं कि जवान ने आत्महत्या क्यों की।