Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

पलामूृ : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हुसैनाबाद पुलिस वाहन जांच के साथ साथ अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापामारी कर रही है। हुसैनाबाद पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। छापामारी दल ने हुसैनाबाद के झरगड़ा के बघमनवा टोला में छापेमारी कर 59 पेटी में बनाकर रखे गये 510 लीटर अवैध शराब व 280 लीटर स्प्रिट बरामद किया है।

एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब निर्माण में लगे मुकेश कुमार, ललन कुमार, राजकुमार व संजीव रजवार को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बघमनवा टोला में अवैध शराब बनाने का काम किया जा रहा है। यहां अवैध शराब बनाने, पैकिंग करने, लेबल लगाकर बाहर भेजे जाने का धंधा हो रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हुसैनाबाद पुलिस व उत्पाद विभाग ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि जाली रॉयल ब्लू, रॉयल क्लासिक नामक विदेशी शराब बनाते थे और उसपर लेबल लगा कर बिहार व झारखंड में बिक्री करते थे। उन्होंने बताया कि 180 एमएल के 2832 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है। शराब बनाने के लिए रखे गये सात जार में 280 लीटर कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के अनुसार जब्त शराब की कीमत दो लाख 50 हजार रुपये होने का अनुमान है। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने गांव के प्रबुद्ध लोगों पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह भी अवैध कारोबार पर नजर रखें, उनके द्वारा दी गयी सूचना को गुप्त रखा जायेगा।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार से सटी सीमाओं पर लगातार वाहन जांच किया जा रहा है। साथ ही सोन नदी के रास्ते आने जाने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।

Palamu Latest Crime News