Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

युवक ने थाने की हाजत में लगायी फां*सी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Jharkhand Big Breaking News

रामगढ़ : रामगढ़ थाने के हाजत में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगा ली। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि मृतक अनिकेत उर्फ कोका चोरी की एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। बुधवार की देर रात तक उससे पूछताछ नहीं हो पायी थी। इसी बीच उसने हाजत में पुलिस द्वारा दिये गये कंबल को फाड़कर हाजत के शौचालय में आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने जब देखा कि अनिकेत 10 मिनट के बाद भी शौचालय से बाहर नहीं निकाला और आवाज देने के बाद भी उसने कोई रिस्पांस नहीं किया तो तत्काल टीम अंदर घुसी। पुलिस ने उसे फंदे से लटका देखा तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह खुदकुशी का मामला है। मिलोनी क्लब निवासी महेंद्र राम के पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ कोका (19 वर्ष) को पूछताछ के लिए बुधवार की रात थाने लाया गया था। देर रात हो जाने की वजह से उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हो पायी और उसे हाजत में रखा गया।

पुलिस के अनुसार रामगढ़ में चोरी की कई वारदातें हुई थीं। जिसमें रामगढ़ चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज भवन की वारदात शामिल है। इसी मामले की पूछताछ के लिए अनिकेत को थाने लाया गया था। अनिकेत का एक साथी विकास नगर निवासी धुकरी महतो पिता डेगा महतो को चोरी के आरोप में ही आरपीएफ पुलिस ने जेल भेजा था। पुलिस के अनुसार अनिकेत चोरी के मामले में पहले भी जेल गया था। कांड संख्या 308/22 में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर हो चुकी थी।

अनिकेत की मौत को लेकर परिजनों ने जमकर बवाल काटा। सबसे पहले परिजन गुरुवार की सुबह जब रामगढ़ थाना पहुंचे तो उन्हें यह बताया गया कि उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। यह सुनकर परिजन आपा खो बैठे और उन्होंने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां भी अनिकेत से वे मिल नहीं पाये। इसके बाद उन्हें पता चला कि अनिकेत की लाश पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी हुई है। इतना सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गये। अनिकेत के पिता महेंद्र राम और माता रीना देवी व उनके साथ जुटे हुए दर्जनों लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये। काफी मशक्कत के बाद देर शाम अनिकेत के शव का पोस्टमार्टम हो सका। कोका के पिता महेंद्र राम और मां रीना देवी ने कहा कि चोरी की मामले में पुलिस जांच कर रही थी। इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए अनिकेत और विकास नगर निवासी सद्दाम हुसैन को पुलिस थाने ले गयी थी। बुधवार की रात हाजत में ही उन लोगों को रखा गया था।

संदिग्ध मौत की जांच में रांची से फॉरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम रामगढ़ थाने पहुंची। उन्होंने सारे सैंपल कलेक्ट किये। अनिकेत को थाने के जिस हाजत में रखा गया था, वहां से फिंगरप्रिंट भी कलेक्ट किये गये हैं। इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम भी कर रही है।

एसपी ने बताया कि हाजत में युवक के द्वारा खुदकुशी किये जाने के बाद एनएचआरसी के पूरे नियम का अनुपालन किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जब भेजा गया तो वहां वीडियोग्राफी के साथ-साथ दंडाधिकारी की नियुक्ति भी हुई। इसके अलावा पांच सदस्य मेडिकल टीम ने युवक का पोस्टमार्टम किया है। किसी भी स्तर पर कोई गुंजाइश न रहे इसके लिए पूरी जांच टीम निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही है। यहां तक की मानवाधिकार आयोग की टीम भी इस पूरे मामले की जांच करेगी। एसपी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी की फिलहाल कोई संलिप्तता परिलक्षित नहीं हुई है। जांच के बाद सारी चीजें स्पष्ट हो जायेगी।

Jharkhand Big Breaking News