Sunday, October 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

हेमंत सोरेन से ED ने शुरू की पूछताछ, परिवार के सदस्यों से मिलने की इजाजत

रांची : जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय ले गयी। ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से पूछताछ शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि ईडी ने 31 जनवरी की रात को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 1 फरवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। फिर 2 फरवरी को ईडी कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 3 फरवरी से पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया।

कोर्ट ने ईडी को पुलिस रिमांड के दौरान हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप जारी रखने का निर्देश दिया था। उनसे किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक यातना न देने को भी कहा गया था। इसके अलावा कोर्ट ने पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन को अपने परिवार के सदस्यों और वकील से मिलने की इजाजत दी थी। मुलाक़ात की अवधि 30 मिनट निर्धारित है।

Hemant Soren ED News