Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता: पुरुष वर्ग में गारू और महिला वर्ग में चंदवा जिला चैंपियन

लातेहार : जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2023-24 का आज समापन हुआ। जिला स्टेडियम लातेहार में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप का समापन विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित करने के साथ हुआ।

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी लातेहार संजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमें एक से बढ़कर एक थीं। विजेता व उप विजेता टीम के अलावा इस प्रतियोगिता के फाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली टीमों को अगले साल के लिए कड़ी तैयारी करनी होगी। ताकि अगले वर्ष आप अपने ब्लॉक को विजेता या उपविजेता घोषित कर सकें। श्री कुमार ने सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेलने की सलाह दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य विनोद उराँव ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में ग्रामीण खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराना बेहतर कार्य है। आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करें।

महिला वर्ग में फाइनल मैच चंदवा व बालूमाथ के बीच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में चंदवा ने बालूमाथ को 2-1 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

आज खेले गये पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बरियातू और गारू ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसमें मध्यांतर से पहले दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर थीं, मध्यांतर के बाद दोनों टीमें कोई गलती नहीं कर सकीं। जिसके चलते इस मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट के जरिये घोषित किया गया। जिसमें गारू की टीम ने बालूमाथ को 3-2 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर अपना नाम अंकित कर लिया।

कार्यक्रम का संचालन वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने किया। जबकि प्रतियोगिता को सफल बनाने में तरसीयूस कुजूर, जीवन किशोर मिंज, सुधीर खाखा, सुरेश उरांव, सुमित उरांव, अमित रंजना मिंज, सरिता एक्वा, अंकित तिर्की, मुकेश उरांव, कमलेश उरांव, आशीष कुमार समेत जिला खेल कार्यालय के कर्मी व प्रशिक्षक ने अहम भूमिक निभायी।

Latehar Chief Minister Invitation Football Cup