Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरछिपादोहरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पत्नी की हत्या का आरोपी पति समेत 25 सालों से फरार चल रहा लाल वारंटी गिरफ्तार

Latehar Chhipadohar Latest News

लातेहार : जिले की छिपादोहर थाना पुलिस ने 10 मई को हुई महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति गोला सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लाल वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान एक मामले में 25 साल से फरार चल रहे लाल वारंटी सुशील मिंज को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

शनिवार को छिपादोर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ दिलु लोहरा ने बताया कि थाना क्षेत्र के टोंगारी जंगल में 13 मई को मलौती देवी का शव पेड़ से लटका मिला था। इस संबंध में मृतका के पति गोला सिंह ने छिपादोहर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गयी। जांच में यह बात सामने आयी कि महिला मलौती देवी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वह हमेशा शराब पीकर पति से लड़ाई झगड़ा करते रहती थी। घटना वाले दिन (10 मई) भी जंगल में मवेशी चराने के दौरान वह पति गोला सिंह से लड़ाई झगड़ा करने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति गोला सिंह ने टांगी के बट से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को साड़ी के सहारे जंगल में ही पेड़ से लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था।

25 वर्षों से फरार लाल वारंटी गिरफ्तार

एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लाल वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 25 वर्षों से फरार एक लाल वारंटी सुशील मिंज (करमडीह, छिपादोहर) को गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी पर विभिन्न कांडों में सात स्थायी वारंट लबित थे। वह पिछले 25 वर्षों से फरार चल रहा था।

इन दोनों की गिरफ्तारी में एसडीपीओ दिलु लोहरा के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर अनिल उरांव, छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत राम, रंजीत कुमार, काशी महली, सअनि राजेश कुमार, सचितानंद सिंह, अनंत कुमार समेत सशस्त्र बलों की भूमिका सराहनीय रही।

Latehar Chhipadohar Latest News