Friday, December 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टॉप के पास जर्जर ग्रीन गोला भवन की झाड़ी से ग्रामीणों को एक नवजात शिशु रोता हुआ मिला। धीरे-धीरे नवजात शिशु को देखने के लिए ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच ग्रामीणों ने नवजात शिशु को फेंकने वाली दो महिलाओं और एक पुरुष को भागते हुए देखा। मौके मौजूद ग्रामीणों ने तीनों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पूछताछ करते हुए घटना की सूचना बारियातू थाने को दी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूचना मिलने के बाद थाने के एएसआई द्वारिका नाथ पांडे महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों से सख्ती से पूछताछ की। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश बड़ाईक से दूरभाष पर बात करने के बाद जच्चा-बच्चा और उनके साथ रह रहे एक महिला व एक पुरुष को अपने वाहन से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।

नवजात शिशु को फेंकने वाले मंगरू उरांव ने बताया कि मैं हेरहंज प्रखंड के ग्राम पंचायत कशमार का रहने वाला हूं। काशमार के खैराटांड़, बसरिया टोला निवासी एक विधवा महिला के साथ हजारीबाग के इचाक गांव के क्रशर में पत्थर तोड़ने के दौरान अवैध संबंध बना लिया, जिससे वह महिला गर्भवती हो गयी। कल रात बारियातू बस पड़ाव पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। मेरी पत्नी ने ही उस महिला का प्रसव कराय। प्रसव के बाद लोक लाज के भय से हम तीनों ने योजना बनाकर नवजात बच्ची को ग्रीन गोला भवन में फेंक दिया।

इस दौरान नवजात बच्ची को देखने आये दर्जनों महिला-पुरुषों ने नवजात बच्ची का पालन-पोषण करने की इच्छा जतायी। नवजात शिशु के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रकाश बड़ाईक ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद नवजात को लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं बारियातू थाना पुलिस संबंधित लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर, यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Balumath Latehar Latest News