Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: आठ लाख का इनामी माओवादी सबजोनल कमांडर अघनु गंझू गिरफ्तार, जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू का था दाहिना हाथ

Latehar Maoist Aghanu Ganjhu arrested

लातेहार : पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अघनु गंझू को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सब जोनल कमांडर आठ लाख रुपये का इनामी था। वह चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव का रहने वाला है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का एक दस्ता जोनल कमांडर रविंद्र गंझू के नेतृत्व में किसी घटना को अंजाम देने के लिए चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर जंगल के आसपास भ्रमणशील है। इस सूचना के बाद डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। पुलिस को इस दौरान अघनु गंझू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर अघनु है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पिछले कई वर्षों से माओवादी संगठन में सक्रिय था और विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। लातेहार, गुमला, लोहरदगा और रांची जिले के 15 थानों में 78 से अधिक हिंसक घटनाओं से संबंधित मामले दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अघनु भाकपा माओवादी के खूंखार जोनल कमांडर रविन्द्र गंझू का दाहिना हाथ माना जाता था। इसकी गिरफ्तारी से माओवादियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

एसपी ने बताया कि अघनु की गिरफ्तारी में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, पुअनि जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुंदन कुमार, सुनील टूटी, चंदन मांझी समेत चंदवा थाना सैट 44 और माल्हण पिकेट सैट 206 के सशस्त्र बलों की भूमिका सराहनीय रही।

Latehar Maoist Aghanu Ganjhu arrested