Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: फैमिली जज और अधिवक्ताओं के प्रयास से एक जोड़े का रुका तलाक, पति ने केस लिया वापस

लातेहार : प्रधान न्यायधीश कुटुंब न्यायालय लातेहार राजीव आनंद के प्रयास से एक तलाक का मुकदमा वापस हो गया। मालूम हो जिले के गारू थाना क्षेत्र निवासी राजीव कुमार ने अपनी पत्नी जूही कुमारी के खिलाफ तलाक का मुकदमा दायर कराया था।

पति राजीव कुमार के अधिवक्ता सुनील कुमार व गारू के वरीय पत्रकार कृष्णा गुप्ता प्रारंभ से ही सुलह कराने का प्रयास करते रहे हैं। पिछले दिनों प्रधान जज कुटुंब न्यायालय राजीव आनंद ने मामले को मध्यस्थता के लिए मध्यस्थ केंद्र लातेहार भेजा। जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव स्वाति विजय उपाध्याय एवं मध्यस्थ वरीय अधिवक्ता संजय कुमार ने काफी प्रयास किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पहले फेज में मध्यस्था असफल रहा और वापस न्यायालय में वाद आ गया। पुनः वादी के अधिवक्ता सुनील कुमार ने इस मामला को आगे बढ़ाते हुए दोनों पक्षकारों से मिलजुल कर रहने का अनुरोध किया। दोनों के बीच से उत्पन्न छोटी बच्ची की जिंदगी सवारने की अपील की।

इधर पत्नी के अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार शुक्ला ने बढ़-चढ़कर उसे समझाने का प्रयास किया। लगभग एक माह की अवधि में दोनों पक्षों ने मुकदमा समाप्त कराने का घोषणा किया और मंगलवार को फैमिली जज श्री आनंद की अदालत में उपस्थित होकर पति राजीव कुमार ने मामला को समाप्त करने का अनुरोध किया। दोनों पक्षों की ओर से सुलहनामा दाखिल होते ही अदालत ने इस मामले को समाप्त कर दिया। दोनों पक्ष खुशी-खुशी अपने घर को गये। पति पत्नी के बीच पिछले दो वर्षों से कई मुकदमे दायर हो चुके थे।

आज राहत की सांस ली

पति-पत्नी दोनों ने कहा कि उन्हें आज शांति महसूस हो रही है। बेकार में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहे थे। प्रधान जज श्री आनंद, वरीय अधिवक्ता सुनील कुमार, धीरेंद्र कुमार शुक्ला को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से लंबी एवं जटिल मुकदमेबाजी से उन्हें निजात मिली है।