Breaking :
||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल||झारखंड में वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, अधिसूचना जारी||सतबरवा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत||पलामू लोकसभा: भाजपा से बीडी राम और राजद से ममता भुइयां समेत चार उम्मीदवारों ने किया नामांकन||लातेहार: मनरेगा योजना में रिश्वत लेते पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार||चतरा समेत इन चार लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को विरोधियों से अधिक अपनों से खतरा||झारखंड: पहले चरण के चुनाव में पलामू समेत इन चार लोकसभा सीटों पर युवा मतदाता निभायेंगे निर्णायक भूमिका||आय से अधिक संपत्ति मामले में निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता और पत्नी के खिलाफ कुर्की वारंट का इश्तेहार जारी||पलामू लोकसभा: शीर्ष माओवादी कमांडर रहे कामेश्वर बैठा समेत तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
Thursday, April 25, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

खबर का असर: प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला से ANM द्वारा पैसे मांगने के मामले में उपायुक्त ने लिया संज्ञान

प्रदीप यादव/हेरहंज

मामले की जांच करने जिले की टीम पहुंची हेरहंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

लातेहार : जिले के हेरहंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर की एएनएम के द्वारा प्रसव के नाम पर अवैध रुपयों की मांग, नहीं देने पर सोने की बालियां लेने के मामले में उपायुक्त भोर सिंह यादव ने त्वरित संज्ञान लिया है।

आपको बता दें कि THE NEWS SENSE ने इस खबर को प्रमुखता से लिया था। जिसके बाद THE NEWS SENSE की इस खबर पर उपायुक्त भोर सिंह यादव ने संज्ञान लिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त के निर्देश पर मामले की जांच करने लातेहार एसडीएम शेखर कुमार व हेरहंज प्रखंड की वरीय पदाधिकारी प्रीति सिन्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह हेल्थ वेलनेस सेंटर पहुंची। मौके पर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार दास व बालूमाथ चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश राम भी मौजूद रहे। जांच टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पीड़ितों व स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला से ANM ने मांगे पैसे, सोने की बाली लेकर कराया प्रसव, महिला ने मरे हुए बच्चे को दिया जन्म

KIDZEE Ad

पूछताछ के दौरान पीड़ितों ने एसडीएम श्री कुमार से 18 हजार नगद की मांग किये जाने के सवाल पर सहमति जतायी, नहीं देने पर बाली लेने की बात भी कही। इसके बाद मीडियाकर्मियों के पूछने पर एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि प्रदीप राम और उसकी पत्नी के बयान लिए गए हैं और एक अन्य पीड़ित हुरटांड़ निवासी से भी पूछताछ की गयी है। घटना की पूरी जानकारी ली गयी है। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी। न्याय संगत उचित कार्रवाई की जायेगी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बता दें कि हेरहंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रदीप राम की पुत्री के प्रसव के नाम पर 18 हजार रुपये की मांग की गयी। नहीं देने पर एएनएम एएनएम गुंजन भारती व अरुणा टोपो के द्वारा सोने की बाली ले लिया गया। जब पांच घंटे तड़पने के बाद प्रसव कराया गया तो महिला ने एक मरे हुए बच्चे को जन्म दिया। वहीं हुरटांड निवासी युवक से पत्नी की डिलीवरी कराने के नाम पर अवैध रूप से 2500 रुपये की मांग की गयी। मीडिया में आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त ने टीम को जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र हेरहंज भेजा और घटना की जानकारी मांगी। वहां मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम को डॉक्टर के नहीं होने की जानकारी दी और मांग किया कि हेरहंज अस्पताल में जल्द से जल्द कम से कम एक डॉक्टर की पदस्थापना की जाये ताकि यहां के मरीजों को परेशानी न हो।

मौके पर एसआई विश्वजीत तिवारी, सांसद प्रतिनिधि रूपेंद्र जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।