Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
पलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में अवैध कोयला परिवहन के आरोप में ट्रक जब्त, चालक और मालिक पर मामला दर्ज

नितीश यादव/हेरहंज

लातेहार : अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर हेरहंज थाना प्रभारी शुभम कुमार के नेतृत्व में 26 जून सोमवार की सुबह 4 बजे भंडार चौंक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में ट्रक निबंधन संख्या JH10 BH-9559 को कोयला ले जाते पकड़ा गया।

इस दौरान जब चालक विनोद कुमार यादव से कागजात की मांग की गयी। चालक द्वारा प्रस्तुत किये गये कागजात में ई-परिवहन चलान की अवधी समाप्त होने के पश्चात कोयले का परिवहन किया जा रहा था। जिसके पश्चात कोयला समेत ट्रक को जब्त कर लिया गया एवं इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार को दी गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा कोयले की पूर्णतः जांच के पश्चात नामजद चालक, वाहन मालिक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को अविलंब चिहिंत करते हए पकड़ने की बात कही. जिसके विरुद्ध हेरहंज थाना कांड संख्या 33/2023 दिनांक 26/6/2023 धारा 379/414/34 भादवि 21 MMDR एक्ट एवं 13 झारखंड खनिज अवैध खनन पर रोक ,परिवहन और भंडारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को लातेहार जेल भेज दिया गया है।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं होगा एवं अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी है कि इस कार्य में संलिप्त व्यक्त्यिों को खैर नहीं है।