Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
झारखंडरांची

झारखंड हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा, 2016 के बाद से क्यों नहीं ली गयी JTET की परीक्षा?

रांची : झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मंगलवार को झारखंड CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई की।

मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि झारखंड में 2016 से JTET की परीक्षा क्यों नहीं करायी गयी? अदालत ने राज्य सरकार को इस मामले में एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई 20 जून तय की।

पीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए जेटेट परीक्षा से संबंधित हाईकोर्ट में दायर अन्य याचिकाओं को इस याचिका के साथ संलग्न कर सुनवाई करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता कुशल कुमार, विशाल कुमार उपस्थित हुए।

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से राज्य सरकार को जेटेट परीक्षा जल्द कराने का आदेश देने का आग्रह किया है। याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा है कि झारखंड में पिछले सात साल से जेटेट की परीक्षा नहीं हो रही है। याचिकाकर्ता ने प्रार्थना की है कि जेटेट की तरह CTET को भी झारखंड में मान्यता दी जाये। क्योंकि, राज्य सरकार पिछले सात साल में जेटेट परीक्षा कराने में नाकाम रही है। ऐसे में CTET पास अभ्यर्थियों की उम्र सीमा भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है।