Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड में फिर बढ़ीं गर्मी की छुट्टियां, अब KG से कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 17 जून तक बंद

रांची : तपती गर्मी के चलते झारखंड में KG से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 17 जून तक बंद रहेंगे। जबकि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं 15 जून से पूर्व की तरह संचालित होंगी। अत्यधिक गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है। इसका आदेश शिक्षा सचिव के रवि कुमार ने बुधवार को जारी किया है।

Kidzee Latehar
Kidzee Latehar

जारी आदेश में सचिव ने कहा है कि प्रदेश में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य में संचालित KG से कक्षा 8 तक के सभी श्रेणी के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और सभी निजी विद्यालय 17 जून तक बंद रहेंगे। अब KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं 19 जून से संचालित होंगी। जबकि कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं 15 जून से पूर्व की तरह संचालित होंगी।

सचिव ने कहा है कि इस दौरान बच्चों की पढ़ाई में हुए नुकसान की भरपाई के संबंध में अलग से फैसला कर जानकारी दी जायेगी। यह आदेश 14 जून से 17 जून तक लागू रहेगा।

Jharkhand School Vacation News