Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार के पर्यटन स्थल होंगे विकसित, संवर्धन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 30 योजनायें पारित

लातेहार : उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद कुल 30 योजनाओं को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में अधिसूचित किये जाने वाले विभिन्न नये पर्यटन स्थलों में मंडल डैम, नैना जलप्रपात, उदयपुरा पहाड़ी, लालमटिया डैम, मोंगर और औरंगा नदी के आसपास सौंदर्यीकरण कार्य, बक्सा, केचकी, बेतला के पास विद्युतीकरण, नेतरहाट डैम में पर्यटकों के सुविधा के लिए तैराक की व्यवस्था, चंदवा प्रखंड स्थित ढोंटी गांव में जल प्रपात को विकसित कर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। इस दिशा में लिस्टिंग को मंजूरी देने के लिए चर्चा के बाद आवश्यक निर्णय लिया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान समिति को विभिन्न पर्यटन स्थलों के पुराने कार्यों की प्रगति से अवगत कराया गया। लातेहार जिला अंतर्गत प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास एवं चिन्हित पर्यटन स्थलों में अब तक किये गये कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक एवं उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

जिले में स्थित पर्यटन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण स्थलों, क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित करने तथा संबंधित स्थलों के पर्यटन विकास को बढ़ावा देने की दृष्टि से समिति से विस्तृत चर्चा की गयी। उपायुक्त ने समिति के सदस्यों से कहा कि वे फील्ड का दौरा करें। पर्यटन और खेल के लिए किस तरह का विकास किया जाये और संवेदक द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा रहा है या नहीं, इसकी समीक्षा की जाये। उपायुक्त द्वारा पर्यटन मद में क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिये गये।

बैठक में विधायक बैद्यनाथ राम, विधायक मनिका रामचंद्र सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, डिप्टी डायरेक्टर पीटीआर प्रजेश कांत जेना, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक आईटीडीए विंदेश्वरी ततमा, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, लातेहार विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार , मनिका विधायक प्रतिनिधि हरि शंकर प्रसाद, नोडल पदाधिकारी पर्यटन कोषांग संतोष भगत, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल दीपक कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

लातेहार के पर्यटन स्थल