Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरगढ़वापलामू प्रमंडल

31 जनवरी तक ही आदमखोर तेंदुए को मारने का आदेश, अब मध्य प्रदेश से आयेगी एक्सपर्ट की टीम

आदमखोर तेंदुआ

आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने संजय-डुबरी टाइगर रिजर्व से मांगी मदद

रांची : गढ़वा जिले में आदमखोर तेंदुए को मारने का अधिकारिक आदेश मिला है लेकिन इसकी वैधता 31 जनवरी तक ही है। समय बीतता देख वन विभाग ने मध्य प्रदेश के संजय-डुबरी टाइगर रिजर्व से आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिए मदद मांगी है।

आदमखोर तेंदुआ के पंजों के निशान

नवाब शफत अली खान की टीम 3 जनवरी से कर रही कोशिश

पलामू वन परिक्षेत्र के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक कुमार आशुतोष ने बताया कि यदि तेंदुआ 31 जनवरी तक पकड़ा या मारा नहीं जाता है तो उसे एक बार फिर से मारने के लिए पीसीएफ वाइल्ड लाइफ से अनुमति मांगी जायेगी। फिलहाल विभाग ने संजय टाइगर रिजर्व से विशेषज्ञों की टीम बुलायी है। उन्होंने बताया कि नवाब शफत अली खान की टीम तीन जनवरी से तेंदुए को पकड़ने के लिए डेरा डाले हुए है।

आदमखोर तेंदुआ को ट्रैप करने के लिए लगाये गये ट्रैकिंग कैमरे

अब चार किलोमीटर के दायरे में घूम रहा तेंदुआ

वन विभाग के अधिकारी के मुताबिक रमकंडा और भंडरिया की सीमा पर कुशवार के इलाके में लगातार तेंदुए की लोकेशन मिल रही है। जनवरी के पहले सप्ताह तक गढ़वा के रंका, रमकंडा और भंडरिया के सीमावर्ती इलाकों के 10 किलोमीटर के दायरे में तेंदुआ घूम रहा था। अब इसका दायरा घटकर चार किलोमीटर रह गया है।

आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने के लिये लगाया गया केज

ट्रैकिंग कैमरे में अब तक कैद नहीं हो सकी तस्वीर

तेंदुए को पकड़ने के लिए 50 ट्रैकिंग कैमरे लगाये गये हैं। फिर भी अभी तक उसमें उसकी तस्वीर नहीं कैद हो पायी है। छह पिंजरे भी लगाये गये लेकिन अब तक वह फंसा नहीं है। हालांकि, उसके पंजों के निशान केज के बगल में पाये गये।

अब तक चार की ले चुका है जान

गौरतलब है कि आदमखोर तेंदुआ पिछले 37 दिनों से गढ़वा दक्षिणी मंडल के भंडरिया, रंका, रमकंडा प्रखंड और पलामू टाइगर रिजर्व के छीपादोहर में सक्रिय है। तेंदुए ने अब तक चार बच्चों को मार डाला है। इसमें गढ़वा में तीन और लातेहार में एक बच्चे की मौत हुई है। सभी की उम्र छह से 12 साल के बीच थी।

आदमखोर तेंदुआ