Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलमहुआडांड़लातेहार

लातेहार: कब्र से निकाले गये शव की गुत्थी महुआडांड़ पुलिस ने सुलझाया, सास, ससुर व साले ने पीट-पीटकर की थी हत्या

लातेहार : महुआडांड़ पुलिस ने कब्र से निकाली गयी लाश की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने महज आठ घंटे में अनूप मिंज हत्याकांड का खुलासा कर दिया। युवक अनूप मिंज को उसके सास, ससुर और साले ने पीट-पीट कर मार डाला था। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को दफनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने उसके सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार साले की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: आदिवासी मुख्यमंत्री के कार्यकाल में आदिवासी की मौत के बाद नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर ले गया शव

आपको बता दें कि महुआडांड़ थाना क्षेत्र के कुरुंद गांव में बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने अनूप मिंज के शव को कब्र से बाहर निकाला। उसे मारकर जमीन के नीचे दबा दिया गया था। 25 वर्षीय अनूप गुमला के परकला गांव का रहने वाला था। थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने महज आठ घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

थाना प्रभारी ने बताया कि अनूप चार साल से चारलेश बाड़ा के घर कुरुंद गांव में रह रहा था। चारलेश बाड़ा की बेटी सलीमा बाड़ा से उसका प्रेम संबंध था। दोनों ने शादी नहीं की थी। उनका दो साल का एक बच्चा है। पूछताछ में चारलेश बाड़ा और उसकी पत्नी मरियम कुजूर ने बताया कि वे अनूप पर सलीमा से शादी करने का दबाव बना रहे थे। 24 नवंबर की रात अनूप शराब के नशे में आया। उससे शादी को लेकर विवाद हो गया।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: सात दिन पूर्व दफनाये गये शव को महुआडांड़ पुलिस ने कब्र से निकलवाया, हत्या की आशंका

इसी बीच गुस्से में चारलेश और उसकी पत्नी मरियम ने अनूप पर डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसी बीच उसका बेटा अतुल बाड़ा वहां पहुंच गया। तीनों ने मिलकर आत्महत्या दिखाने की योजना के तहत शव को महादेव टांड में दफना दिया। पुलिस ने चारलेश बाड़ा और पत्नी मरियम कुजूर को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया। जबकि अतुल बाड़ा फरार है। थाना प्रभारी ने कहा कि अतुल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।