Breaking :
||झारखंड कैबिनेट की बैठक में 44 प्रस्तावों को मंजूरी, रांची नगर निगम को 224 बसें खरीदने को मिले 605.42 करोड़||प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली तीन बच्चों की मां, पति के साथ रहने से किया इंकार, हुआ अनोखा समझौता||लोहरदगा: पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का उत्पात, दो ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: फ़ूड पॉइजनिंग के शिकार हुए दर्जनों ग्रामीण, सरहुल के जुलूस में खाया था चना और गुड़||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार: घरेलू विवाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्म*हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार : जिला मुख्यालय के चेकनाका के समीप एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पलाल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।

मृतक की पहचान स्व भोला साव (व्यवसायी शंकर साव के भाई, चेकनाका, लातेहार शहर) के पुत्र अमित कुमार उर्फ़ रिंकू साव (35) के रूप में हुई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि घरेलू विवाद में युवक ने आत्महत्या की है। युवक आये दिन परिजनों को आत्महत्या की धमकी देता था। वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

इधर, आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक को शराब पीने की आदत थी। शराब के नशे में प्रायः किसी न किसी के साथ उसकी तकरार होते रहती थी। आज भी किसी बात को लेकर पत्नी से उसका विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी के सामने ही वह आत्महत्या करने लगा। जिसे देख पत्नी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

हालांकि सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को यह पता लगाने में देर हुई कि किस घर की घटना है और किसने फोन किया। काफी देर के बाद जब पुलिस मृतक के घर पहुंची तो देखा युवक फांसी के फंदे से झूल रहा है और पत्नी बेहोश पड़ी है। पुलिस ने तत्काल उसकी पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा।

मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं। जिसमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। उसके पिता भोला साव और उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है। वह भोला साव का इकलौता पुत्र था।