Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमनिकालातेहार

मनिका: जमीन विवाद में कुदाल से काट कर अधेड़ की निर्मम हत्या, पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

मृतक के पुत्र ने थाने में कराया पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र कोपे पंचायत के जगतु गांव निवासी तेतर भुइयां (61 वर्ष) की रविवार की रात कुदाल से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

परिजनों में मचा कोहराम

मृतक के पुत्र दिनेश भुइयां ने बताया कि हम लोगों का दो घर है। एक घर जगतू गांव में है और दूसरा जंगल में है।पिताजी रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे खाना खाकर जंगल वाले घर में सोने चले गये। उसने बताया कि वह हमेशा उसी घर में सोते थे। सुबह में लोगों से जानकारी मिला कि उसके पिता की हत्या हो गई है। घटना की जाकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। परिजनों ने जैसे ही शव को देखा कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही एसआई गौतम कुमार, प्रदीप राय समेत कई पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया। हत्यारा कुदाल के पिछले हिस्से से सिर पर बार किया गया है और बांया पैर भी काटकर क्षत विक्षत कर दिया गया है।

जमीन विवाद में हत्या की आशंका

मृतक के पुत्र ने बताया जमीन का विवाद गांव के ही लोगों के साथ चल रहा था। उसने बताया कि उन्होंने जंगल का जमीन साफ करके खेती बाड़ी के लिए तैयार किया था। परंतु गांव के दरोगा सिंह समेत कई लोग हमारे जंगल के जमीन पर कब्जा करना चाहता था। कई बार लड़ाई झगड़ा भी हुआ था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज

इधर, थाना प्रभारी शुभम कुमार ने कहा कि हत्या के मामले में मृतक के पुत्र ने पांच लोग दरोगा सिंह, मनोहर सिंह, मिथिलेश सिंह, विकास सिंह और शीला देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।थाना प्रभारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज मामले के आलोक में अनुसंधान किया जा रहा है। हत्या के आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।