यूक्रेन में गोलाबारी के दौरान मारे गए छात्र को कैंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि
Latehar Candle March – Ukraine
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
लातेहार : यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलाबारी में मारे गए 21 वर्षीय भारतीय छात्र नवीन को श्रद्धांजलि देने के लिए लातेहार के छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला।
राजद के सीपी सोलंकी के निर्देशानुसार छात्र राजद के प्रदेश सचिव विकास यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च का आयोजन कर नवीन को श्रद्धाजंलि दी गयी। यह कैडल मार्च लातेहार इनडोर स्टेडियम से शुरू होकर बाईपास चौक होते हुए शहर का भ्रमण किया।
ज्ञात हो कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण तेज होने के बीच खारकीव में गोलाबारी में मंगलवार को नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई।
नवीन के परिवार के सदस्यों के प्रति ‘‘गहरी संवेदना’’ व्यक्त करते हुए छात्र राजद के प्रदेश सचिव विकास यादव ने कहा, ‘‘जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हजारों भारतीयों की मदद करने के बजाय (नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व वाली सरकार केवल आत्मनिर्भरता की सलाह दे रही है।
उन्होंने कहा विगत कई दिनों से मोदी सरकार यूक्रेन में हजारों बच्चों को यहां से वहां भटका रही है। विकास यादव ने कहा‘‘हम सरकार से छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की केंद्र सरकार से मांग करते है।
कार्यक्रम के मौके पर छात्र राजद के जिला अध्यक्ष सुशील यादव, सतेंद्र यादव, पंकज यादव, सनोज यादव, विकास यादव, बबलू कुमार, शाहिद अंसारी समेत छात्र राजद के अन्य कार्यकता मौजूद थे।
Latehar Candle March – Ukraine