Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध खनन के विरुद्ध चला प्रशासन का बुलडोजर, ट्रांसपोर्टरों को किया जा रहा चिन्हित

अवैध बालू परिवहन के साक्ष्य मिलने पर जेसीबी से मार्ग किया अवरुद्ध

लातेहार : उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर जिला प्रशासन जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

इसी क्रम में सोमवार को सदर थाना क्षेत्र के राजहर के पास औरंगा नदी बालूघाट और न्यू पुलिस लाइन का स्थल निरीक्षण किया गया। जहां ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध बालू परिवहन के साक्ष्य मिले, जिसके बाद मुख्य मार्ग से आने वाली सड़क को पुलिस बल की मदद से जेसीबी के माध्यम से बंद कर दिया गया। साथ ही अवैध बालू ट्रांसपोर्टरों की पहचान की जा रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जिला खनन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजहर एवं न्यू पुलिस लाइन के समीप ट्रैक्टरों के माध्यम से अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस बल के साथ कार्रवाई कर मौके पर जांच की गई। जहां ट्रैक्टर के आने का पता चला, जिसके बाद मुख्य मार्ग से बनी सड़क को तत्काल जेसीबी के जरिए बंद कर दिया गया। इसकी जानकारी उपायुक्त को भी दे दी गई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों की लगातार पहचान की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।