Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

बरियातू से दिन दहाड़े एक व्यक्ति का अपहरण, तीन लाख की मांगी फिरौती

संजय राम/बारियातू

लातेहार : सेवक साव (50) पिता स्वर्गीय लालजी साव का अपराधियों ने शनिवार 28 मई को बरियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू हाई स्कूल के पास से अपहरण कर लिया है। उसे छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से तीन लाख की फिरौती मांगी है। अपहृत सेवक साव के दामाद ने थाने में आवेदन देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उसे सकुशल वापस लाया जा सके।

अपहरणकर्ताओं ने पहले दामाद खेमजीत साव के 9934879014 पर सेवक साव के मोबाइल नंबर 6202585409 से कॉल कर तीन लाख की फिरौती मांगी। कुछ घंटे बाद फिर से दामाद के मोबाइल नंबर पर 9693351884 से फोन कर सकुशल छोड़ने के एवज में तीन लाख की फिरौती मांगी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बालूमाथ थाने में अपहरण व फिरौती मांगने के मामले में अपहृत सेवक साव के दामाद खेमजीत साव ने आवेदन के माध्यम से बताया है कि वे शनिवार 28 मई को दिन में एक बजे के आसपास अपने आवास के पीछे खुले मैदान में गए थे। इसी बीच ज्ञानी साव (पिता रामवृक्ष साव ग्राम बांदु थाना लावालौंग जिला चतरा) व महेंद्र उरांव (पिता स्व गणेश उरांव ग्राम सुराँगीटोला बारियातू) थाना बालूमाथ दोनों गाड़ी में बैठाकर उन्हें साथ ले गए।

इधर, अपहृत सेवक साव की चार बेटियां हैं, बीना देवी, रीना देवी, दोनों की शादी हो चुकी है, जबकि लाली कुमारी और डॉली कुमारी दोनों अविवाहित हैं। पत्नी कांति देवी और दोनों अविवाहित बेटियों ने प्रशासन से रोते हुए उनके सकुशल रिहाई की गुहार लगाई है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बालूमाथ थाने में अपहरण की अर्जी मिलते ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं कि गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।

इस संबंध में टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर छापेमारी कर रही है। सेवक साव को जल्द ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया जाएगा।

आपको बता दें कि सेवक साव एक साधारण गरीब परिवार से है। जिसके अपहरण के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

advt