Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू: नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर शव को घर के बाहर फेंक कर भागा, परिजनों ने किया हंगामा

पप्पू कुमार / मेदिनीनगर

पलामू : विश्रामपुर के डंडिला गांव स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई।

मृतक चिंता देवी (35 वर्ष) रेहला थाना क्षेत्र के रक्साहा गांव निवासी ललन चौधरी की पत्नी थी। चिंता देवी की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने हंगामा किया।

क्या है पूरा मामला

बताया गया कि ललन चौधरी की पत्नी के पेट में दर्द हुआ करता था। वह इलाज के लिए पॉपुलर नर्सिंग होम गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि अपेंडिक्स और पेट में गर्भाशय में सूजन है। जिसके लिए ऑपरेशन करना होगा। पिछले 12 मई को चिंता देवी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। सोमवार को चिंता देवी की हालत बिगड़ने लगी। अंतत: दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि चिंता देवी की मौत के बाद पॉपुलर नर्सिंग होम के संचालक डॉ वकील अंसारी शव को अपनी कार में लेकर मृतका के घर पहुंचे और बाहर फेंक कर भाग गए। जिसके बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण फिर शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा किया।

सूचना मिलने पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। इस संबंध में मृतका के पति ललन चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है।

इधर, हंगामा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय, निवर्तमान पार्षद राजकुमार चौधरी, पूर्व पार्षद भरदुल चौधरी और युवा समाजसेवी राहुल ठाकुर ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। राहुल ठाकुर ने बताया कि मृतक के तीन नाबालिग बच्चे हैं। इसके रखरखाव के लिए मुआवजा जरूरी है।