Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू: नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद डॉक्टर शव को घर के बाहर फेंक कर भागा, परिजनों ने किया हंगामा

पप्पू कुमार / मेदिनीनगर

पलामू : विश्रामपुर के डंडिला गांव स्थित पॉपुलर नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की कथित तौर पर मौत हो गई।

मृतक चिंता देवी (35 वर्ष) रेहला थाना क्षेत्र के रक्साहा गांव निवासी ललन चौधरी की पत्नी थी। चिंता देवी की मौत के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम के सामने हंगामा किया।

क्या है पूरा मामला

बताया गया कि ललन चौधरी की पत्नी के पेट में दर्द हुआ करता था। वह इलाज के लिए पॉपुलर नर्सिंग होम गई थी। जहां डॉक्टरों ने उसे बताया कि अपेंडिक्स और पेट में गर्भाशय में सूजन है। जिसके लिए ऑपरेशन करना होगा। पिछले 12 मई को चिंता देवी को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया। सोमवार को चिंता देवी की हालत बिगड़ने लगी। अंतत: दोपहर 2 बजे उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि चिंता देवी की मौत के बाद पॉपुलर नर्सिंग होम के संचालक डॉ वकील अंसारी शव को अपनी कार में लेकर मृतका के घर पहुंचे और बाहर फेंक कर भाग गए। जिसके बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण फिर शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा किया।

सूचना मिलने पर रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक पुलिस बल के साथ नर्सिंग होम पहुंचे। इस संबंध में मृतका के पति ललन चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है।

इधर, हंगामा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नगर अध्यक्ष ऋषि पांडेय, निवर्तमान पार्षद राजकुमार चौधरी, पूर्व पार्षद भरदुल चौधरी और युवा समाजसेवी राहुल ठाकुर ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। राहुल ठाकुर ने बताया कि मृतक के तीन नाबालिग बच्चे हैं। इसके रखरखाव के लिए मुआवजा जरूरी है।