Breaking :
||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप
Saturday, May 18, 2024
पलामू प्रमंडल

पलामू : टीएसपीसी का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार

पप्पू कुमार / मेदिनीनगर

TSPC के एरिया कमांडर को पलामू में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली का नाम महेश्वर राम उर्फ ​​विक्रांत है। गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

पलामू : पलामू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार छतरपुर थाना क्षेत्र के चेरय गांव स्थित कुटियां मोड़ से पुलिस ने टीएसपीसी के एरिया कमांडर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एरिया कमांडर का नाम महेश्वर राम उर्फ ​​विक्रांत उर्फ ​​शेखर है. इसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि पलामू के एसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिल थी। इस सूचना के आधार पर छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार दलबल के साथ छापेमारी करने चेराए गांव पहुंचे। इस दौरान एरिया कमांडर को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि टीएसपीसी का एरिया कमांडर एक व्यापारी से बरामदगी के लिए पाटन थाना क्षेत्र से चेराए गांव आया था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। इसके बाद जब दौड़ते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया तो उसके पास से हथियार व कारतूस बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि छतरपुर थाना क्षेत्र के चेरय गांव में लेवी को लेकर कुछ दिनों से क्रशर व ईंट भट्ठा मालिक पर दबाव बनाया जा रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। इसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है। खुलासे की मदद से जल्द ही दो-तीन और नक्सलियों को गिरफ्तार किया जाएगा.