Breaking :
||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप||मोदी ने किया झारखंड और बिहार को नक्सलवाद से मुक्त : अमित शाह||किसी के माई के लाल में दम नहीं की आरक्षण को खत्म कर दे : राजनाथ सिंह||झारखंड में 13 मई से खुलेंगे सभी सरकारी व निजी विद्यालय, सरकार ने जारी किया आदेश||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा
Saturday, May 11, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

मनिका विधायक ने दुबियाखांड में तोरणद्वार और सतबरवा में 6 योजनाओं का किया शिलान्यास

शिल्पा/सतबरवा

सतबरवा : गुरुवार को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने शरदीय नवरात्र के पांचवें दिन पलामू जिले के सदर मेदिनीनगर प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाले सरजा पंचायत के दूबियाखांड में राजा मेदिनी राय तोरणद्वार के साथ सतबरवा में आधा दर्जन भर पीसीसी पथ समेत छठ घाट और पलामू किला मेला परिसर में चबूतरा का शिलान्यास किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि लातेहार जिला के बेतला नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग में सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखांड में भव्य तोरणद्वार बनने के बाद मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बीते साल आकाशीय वज्रपात के चपेट में आने के वजह से तोरण द्वार गिरकर ध्वस्त हो गया था। विधायक ने आगे कहा कि तोरणद्वार का निर्माण 11 और 12 फरवरी के पहले पूर्ण करा लिया जायेगा। दुबियाखांड में आदिवासी कुंभ मेला इसी तिथि को लगाया जाता है, जो यहां के लोगों के लिए सांस्कृतिक धरोहर है।

विधायक ने सतबरवा के परसही तथा मतरामी और बकोरिया में पीसीसी पथ के साथ कमारु गांव में छठ घाट तथा पलामू किला फुलवरिया मेला परिसर में चबूतरा की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीसीसी सडक विकास का प्रतीक माना जाता है। छठ घाट आस्था का प्रतीक है तथा आदिवासियों के जननायक राजा मेदिनी राय के याद में फुलवरिया स्थित पलामू किला मेला परिसर में चबूतरा निर्माण होने से एक जगह पर बैठकर लोगों को सलाह मशवरा करने में सहूलियत होगी।

इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अर्जुन सिंह, पूर्व मुखिया आनंद कुमार, भरदूल सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव, उपप्रमुख कामाख्या नारायण यादव, युगल किशोर राम, बकोरिया मुखिया संतोष उरांव, ठकुराई सिंह, पिंटू अंसारी, टिंकू आलम, अमित साहू, अरुण साहू, उप मुखिया उमेश सिंह, पूर्व मुखिया शंभू उरांव, इंद्रदेव उरांव, अजीत सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि हदया सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने बताया कि करीब 40 लाख रुपये की लागत राशि से योजनाओं का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया।

Palamu Latest News Today