Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: आज शहर के ठाकुरबाड़ी से निकाली जायेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, शामिल होने की अपील

लातेहार : 20 जून मंगलवार को शहर के राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) परिसर से धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। वहीं, रथ को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। इससे पहले भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा की अलंकृत मूर्तियों को ओडिशा के जगन्नाथपुरी से लातेहार लाया गया। समाजसेवी राजेश चंद्र पाण्डेय ने प्रतिमाओं को राधा कृष्ण मंदिर प्रबंधन को समर्पित किया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मंदिर में देवी-देवताओं के परिवर्तन की चर्चा पर राजेश चंद्र ने देवताओं को उपलब्ध कराने की बात कही और देवताओं को जगन्नाथ पुरी से खरीदकर मंदिर को उपलब्ध कराया। बता दें कि पिछले 26 सालों से आम लोगों के सहयोग से राधा कृष्ण मंदिर परिसर से रथ यात्रा निकाली जा रही है।

मंदिर के महंत दिलीप उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को रथ यात्रा को लेकर नेत्र उत्सव मनाया गया। वहीं 20 जून को पूजा-अर्चना के बाद मंदिर परिसर से नगर भ्रमण के लिए रथयात्रा निकाली जायेगी। उन्होंने आम लोगों से मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा और रथ यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

मंदिर समिति के योगेश प्रसाद ने बताया कि भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयीं है। आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच ठाकुरबाड़ी परिसर से भव्य रथयात्रा निकाली जायेगी।