Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Monday, May 13, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मनिका के 24 गांवों में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 23 फरवरी से 23 मार्च तक हर गांव में होगा स्वास्थ्य जांच

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : मनिका प्रखंड के 24 गांवों में 23 फरवरी से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ दिव्य क्षितिज कुजुर ने बताया कि प्रखंड के 24 विभिन्न गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड शुगर की जांच, मलेरिया की जांच और टाइफाइड की जांच ऑन स्पॉट की जायेगी। उन्होंने बताया कि डॉ अंकित कुमार और डॉ रवि जांच शिविर में उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को पुरनी पल्हेया गांव में, 24 फरवरी को बंदुआ में, 25 फरवरी को पल्हेया, 26 फरवरी को पसागन, 27 फरवरी को सरदमदाग, 28 फरवरी को कुरूद, 1 मार्च को कोरीद, 2 मार्च को हरैयाकर्चा, 3 मार्च को सोसदोहर, 4 मार्च को डोकी, 6 मार्च को सीरीस, 10 मार्च को पगार, 11 मार्च को शैलदाग, 12 मार्च को बरियातू ,13 मार्च को नैहरा, 14 मार्च को हेसातु, 15 मार्च को जुंगुर, 16 मार्च को औराटांड़, 17 मार्च को सिंजो,19 मार्च को बाड़ी, 20 मार्च को नदबेलवा, 21 मार्च को जमुना ,22 मार्च को देववार और 23 मार्च को भटको गांव में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की जायेगी।

मौके पर मेराल संस्था से फरमासिस्ट चंदन कुमार महतो, एनएम संतोषी पुर्ती, सुषमा खलको समेत अनेक लोग उपस्थित थे।