Betla National Park: घायल जंगली हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर लाया गया बेतला, इलाज जारी
अख्तर/बेतला
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड स्थित मंडल डैम की कोयल नदी में जंगली हाथियों के झुंड से भटककर एक हाथी का बच्चा गिर कर घायल हो गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने मंडल में रहने वाले वन विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना दी।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
सूचना के बाद वन विभाग की टीम कोयल नदी पर पहुंची और हाथी के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल कर कार्यालय ले आई और इलाज कराते हुए अपने अधिकारियों को सूचना दी।

जिसके बाद डीएफओ कुमार आशीष ने बेतला रेंजर शंकर पासवान को हाथी के बच्चे को रेस्क्यू कर बेतला लाने का निर्देश दिया। निर्देश के बाद बेतला रेंजर शंकर पासवान ने बेतला रेंज के वन और वन रक्षक दल को भेजकर हाथी के बच्चे को सुरक्षित बेतला रेंज कार्यालय पहुंचाया। जहां घायल बच्चे का इलाज किया गया।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
बेतला रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि अब हाथी के बच्चे को सुरक्षित रखा गया है। अभी उसका इलाज किया जा रहा है, जब स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा, तब ही निर्णय लिया जाएगा कि जंगल में छोड़ा जाए या पालना है। सबसे पहले इलाज जरूरी है।