Breaking :
||रांची में ब्राउन शुगर के मुख्य सप्लायर समेत छह तस्कर गिरफ्तार||रांची में अपराध की योजना बनाते चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद||लातेहार: बालूमाथ में जहरीले जंतु के काटने से महिला की मौत, परिजनों का हाल बेहाल||पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह झारखंड में करेंगे चुनावी सभा||पलामू: चतरा लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में सतबरवा के सरकारी शिक्षक कर रहे थे नारेबाजी, वीडियो वायरल||पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक ने फां*सी लगाकर की आत्म*हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
Friday, May 10, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ की चार अन्य महत्वपूर्ण खबरें

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

गुप्ता बस से गिरकर खलासी घायल

लातेहार : रविवार को बालूमाथ बस पड़ाव में उड़ीसा के राउरकेला से गया जा रही गुप्ता बस का खलासी गिरकर घायल हो गया। घायल खलासी की पहचान लोहरदगा जिले के कुडू ग्राम निवासी दशरथ राम के रूप में हुई है। जिसे बस कर्मियों की सहायता से बालूमाथ सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका इलाज किया।

जानकारी के अनुसार घायल खलासी बस की छत पर चढ़कर समान उतार रहा था इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर बस की छत से नीचे गिर गया, जिससे उसका सिर फट गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बालूमाथ: आपसी विवाद को लेकर मारपीट में एक घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

लातेहार : रविवार को बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिंडारकोम ग्राम में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान पिंडारकोम ग्राम निवासी कोइली यादव के पुत्र कुलदेव यादव के रूप में हुई है। जिसे परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने उसका इलाज किया। इस मारपीट की घटना में घायल कुलदेव यादव को चेहरा और हाथ में चोट आयी है। इस संबंध में कुलदेव यादव ने बालूमाथ थाने में लिखित शिकायत की है, जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बालूमाथ: पीएम आवास योजना का बीडीओ ने किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने का निर्देश

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा पंचायत क्षेत्र में पीएम आवास योजना के तहत बनायेजा रहे घरों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत क्षेत्र में पीएम आवास योजना को लेकर चल रही धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित लाभुकों कार्य में गति लाते हुए जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ कई आवासों का निर्माण पैसे का भुगतान होने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर संबंधित लाभुक को फटकार लगाते हुए कार्य प्रारंभ कर 1 माह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कार्य को लेकर लाभुक द्वारा अनदेखी किये जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जायेगी। मौके पर पीएम आवास के बालूमाथ प्रखंड बीपीओ आशीष केसरी, संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक समेत कई लोग मौजूद रहे।

बालूमाथ: बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में गति लाने का दिया निर्देश

लातेहार : आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बालूमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इस बैठक में बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ और पंचायत सचिवों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान जून माह में किये गये मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गयी और इसमें गति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी बीएलओ को यह निर्देशित किया गया कि जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है या 31 दिसंबर तक होने वाली है उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाये। साथ ही जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गयी है उनके नाम को हटाया जाये। उन्होंने कहा गया कि जिन मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंक नहीं है उनके आधार लिंक किया जाये। मौके पर प्रखंड के कई पदाधिकारी और कर्मी के साथ-साथ मुख्य रूप से बीएलओ मौजूद रहे।