Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: पोचरा में डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, पोचरा क्रिकेट क्लब ने टीडीएस को 17 रन से हराया

लातेहार : सुभाष चंद्र बोस क्लब पोचरा के तत्वाधान में आयोजित डबल खस्सी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, प्रखंड प्रमुख परशुराम लोहरा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि खेल से अपनत्व की भावना बढ़ती है और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। आप सभी को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का यह बेहतरीन अवसर मिला है।

अंचल अधिकारी ने कहा कि आप लोग अच्छी तरह से खेलिये, अब झारखंड से भी खिलाड़ी आईपीएल में जा रहे हैं। आने वाले समय में खेलों का भविष्य भी अच्छा है।

इस अवसर पर पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज तिवारी, ग्राम प्रधान रणजीत सिंह, क्लब के सचिव अनूप कुमार, अनुपम कुमार मिश्रा, शंभू प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद, लाल अभिषेक नाथ शाहदेव, रूपेश प्रसाद, जाबिर अंसारी, राजा लाल, पुरुषोत्तम नाथ शाहदेव, रामलगन राम सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

प्रतियोगिता का पहला मैच पोचरा क्रिकेट क्लब पोचरा एवं टीडीएस लातेहार के बीच खेला गया, जिसमें पोचरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाये, जिसमें जाबिर ने 40 एवं जियाउल ने 39 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीडीएस की ओर से गेंदबाजी करते हुए सतीश ने दो विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीडीएस की टीम निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। इसमें रंजीत ने सर्वाधिक 27 रन बनाये। पोचरा की ओर से विकास व राजा ने दो-दो विकेट लिये। एम्पायरिंग रूपेश प्रसाद एवं सज्जाद ने किया जबकि स्कोरिंग कुमार शौर्य परशुराम ने किया।

Latehar Latest News Today