Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव समर्थकों के साथ गिरफ्तार

लातेहार उपायुक्त के सामने शांतिपूर्वक धरने में भाग लेने जा रहे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव और उनके समर्थकों को लातेहार पुलिस ने चंदवा से गिरफ्तार किया है। प्रतुल शाहदेव को हिरासत में लेकर आईबी चंदवा में रखा गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बता दें कि चंदवा के अनिल गंझू की दो बेटियों की 15 दिन पहले फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई थी। उसी वक़्त मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ₹50,000 के मुआवजे की घोषणा की थी, लेकिन 15 दिन बाद भी मुआवजा नहीं मिला। इसी वादे के खिलाफ आज प्रतुल शाहदेव अपने समर्थकों के साथ डीसी लातेहार के कार्यालय के सामने धरने पर बैठने वाले थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पंद्रह दिनों पूर्व चंदवा (लातेहार) से सटे परसाही गांव निवासी अनिल गंझू की दूसरी बेटी आराध्या कुमारी की भी फूड प्वाइजनिंग से मौत हो गई थी। इससे तीन दिन पहले अनिल गंझू की एक बेटी मिस्टी कुमारी (दो साल) की भी रिंग्स, कुरकुरे और महाराजा मिक्सचर खाने से मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: चंदवा में रिंग्स खाने से 4 बच्चियां बीमार, एक की इलाज के दौरान मौत, तीन की हालत नाजुक

आराध्या की मौत के दिन मेदिनीनगर से लौट रहे श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता परसाही गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को 50 हजार रुपये देने की बात कही थी। साथ ही खाने के पैकेट से हुई मौत के मामले की जांच करने को कहा। इसके अलावा दोषियों के खिलाफ हर संभव कार्रवाई का आश्वासन दिया। जो कि अब तक नहीं हुआ है। अब इस मामले पर बवाल शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें :- पैकेट बंद रिंग्स खाने से बीमार एक और बच्ची की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

लातेहार: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव गिरफ्तार