झारखंड हाईकोर्ट से पलामू डीडीसी मेघा भारद्वाज को राहत
रांची: पलामू डीडीसी मेघा भारद्वाज की रिट याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस एसएन पाठक की कोर्ट में हुई।
अपीलकर्ता के वकील ने बताया कि मेघा भारद्वाज उस समय गिरिडीह के अंचल अधिकारी के पद पर तैनात थी, तब वहीं के निवासी आलोक रंजन ने सूचना मांगी थी।
आयोग ने सूचना नहीं देने पर 25 हजार जुर्माना व विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया था। जबकि यह जानकारी 2016 में मांगी गई थी। जबकि मेघा भारद्वाज 2018 में ज्वाइन की थीं। जवाब पर संतोष जताते हुए कोर्ट ने आयोग के आदेश को निरस्त कर दिया।