पैकेट बंद रिंग्स खाने से बीमार एक और बच्ची की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
दो बच्चियों की मौत के बाद गावं में दहशत का माहौल है।
लातेहार चंदवा के परसही ग्राम में पैकेट बंद रिंग्स खाने के बाद फ़ूड पॉइज़निंग की शिकार हुई सृष्टि की बड़ी बहन आराध्या की भी मौत हो गयी है। आराध्या रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत थी। जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए वेंटिलेटर पर रखा गया था। लगभग 3 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई।
आपको बता दें कि स्नैक्स रिंग्स खाने से परसही गांव की चार बच्चियां फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गई थी। जिसमें रविवार की शाम एक बच्ची सृष्टि कुमारी की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी थी। जबकि इसकी बड़ी बहन आराध्या की मौत भी मंगलवार की रात रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
जानकारी के अनुसार परसही गांव की दो अन्य बच्चियों का इलाज अभी भी रिम्स में चल रहा है। जिसमें रितिका कुमारी (4वर्ष) और महेंद्र गंझु की पुत्री श्वेता कुमारी (2वर्ष) शामिल है। बताया जाता है कि इलाजरत दोनों बच्चियों की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।