Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
चंदवालातेहार

लातेहार: चंदवा में रिंग्स खाने से 4 बच्चियां बीमार, एक की इलाज के दौरान मौत, तीन की हालत नाजुक

लातेहार : चंदवा प्रखंड क्षेत्र के परसही गांव में पैकेट बंद रिंग्स खाने से 4 बच्चियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। जिसमे रविवार शाम को एक बच्ची की इलाज के क्रम में रिम्स में मौत हो गयी।

परिजनों के मुताबिक अनिल गंझू की पुत्री सृष्टि कुमारी (डेढ़ वर्ष), अराध्या कुमारी (4 वर्ष) ने शनिवार शाम पैकेट बंद रिंग्स खाया। इसके बाद दोनों को नींद आने लगी, परिजनों को लगा की रात हो गई है जिस वजह से बच्चों को नींद आ रही है। इसके बाद परिजन दोनों बच्चों को सुलाकर खुद सो गए।

रविवार की अहले सुबह सृष्टि कुमारी की हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उसे चंदवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। इसके ठीक आधे घंटे के बाद उसकी छोटी बहन अराध्या कुमारी की हालत भी बिगड़ने लगी उसे भी आनन फानन में अस्पताल लाया गया। उसकी भी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम सृष्टि कुमारी का रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। सृष्टि कुमारी का शव पोस्टमार्टम कर रिम्स प्रशासन ने परिजनों को सोमवार को सौंप दिया जबकि छोटी बहन अराध्या कुमारी अभी भी रिम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

वहीं आज सोमवार की सुबह इसी गांव की रितिका कुमारी (साढ़े 4 वर्ष) और महेंद्र गंझु की पुत्री श्वेता कुमारी (2 वर्ष) ने सोमवार को गांव के ही दूकान से मिक्चर, रिंग्स व कुरकुरे खरीद कर खाया। जिसके बाद से इन दोनों बच्चियों की भी तबियत बिगड़ने लगी। जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत को देखते हुए दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया।

रितिका कुमारी और स्वेता कुमारी की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। इस घटना के बाद चंदवा सीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव जाकर दुकान में बिक रहे मिक्चर व रिंग्स कुरकुरे के नमूना को संग्रह कर जांच के लिए भेज दिया है।

इसी को खाकर बीमार हुए बच्चे

सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने रविवार रात को मृत बच्ची सृष्टि कुमारी के परिजनों के घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया। वहीं सोमवार को अस्पताल जाकर फूड प्वाइजनिंग की शिकार बच्चों का हाल जाना। चिकित्सकों से मुलाकात कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराकर बच्चों को तत्काल रिम्स भिजवाया।

Chandwa News