Monday, January 13, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: घर व दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के लोटो गांव में सोमवार की देर रात सुरेंद्र प्रजापति व वीरेंद्र प्रजापति के घर व दुकान में आग लग गयी। इस आग में घर और दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गये। गृहस्वामियों ने अज्ञात लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर घर व दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया है। इस अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। इस संबंध में पीड़ितों ने सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

Latehar Latest News Today

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गृहस्वामी सुरेंद्र प्रसाद व वीरेंद्र प्रजापति ने बताया कि घर व दुकान जलने से नकदी समेत लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखे चावल, दाल व अन्य किराना सामान पूरी तरह जलकर राख हो गये। आरोप है कि अज्ञात अपराधियों ने घर के बाहर खड़े ऑटो पर भी पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं लगी। आग लगने की घटना की जानकारी प्रशासन को देने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। तब तक सब कुछ जल चुका था।

पीड़ितों ने बताया कि हम चार भाइयों की दुकान थी, जहां से होलसेल का काम होता था। उन्होंने आशंका जतायी है कि इस अग्निकांड में गांव के लोग और कुछ बाहरी लोग शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में पीड़ितों ने मंगलवार को सदर थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Latehar Latest News Today