Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: कुख्यात अमन साहू गिरोह के छह गुर्गे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद

लातेहार : कुख्यात अपराधी अमन साहू गिरोह के छह गुर्गों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से दो देशी पिस्तौल, छह ज़िंदा कारतूस, दो बाइक, सात मोबाइल फोन और एक जियो कंपनी का राउटर बरामद किया गया है। सभी अपराधियों की गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुरियाम खुर्द गांव के करमकटवा जंगल से की गयी है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार पिता रामनरेश साव, सुजीत यादव उर्फ गोला पिता रामखेलावन यादव, मनोहर यादव पिता अवधेश यादव, सरहुली भुइयां पिता पुसन भुइयां (चारो कुरियाम खुर्द, बालूमाथ, लातेहार), इब्राहिम अंसारी उर्फ ​​गुड्डू पिता जैनुल मियां (लेजांग, बालूमाथ), सनोज यादव पिता योगेश्वर यादव (आरागुंडी, लातेहार) शामिल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी अंजनी अंजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर अमन साहू के निर्देश पर रोहित कुमार अपने साथी अपराधियों के साथ कुरियाम खुर्द गांव के करमकटवा जंगल में व्यवसायियों और ठेकेदारों से रंगदारी और आगजनी जैसी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने करमकटवा जंगल में छापेमारी कर सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि यह गिरोह कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू, उसके सहयोगी मयंक सिंह और जेल में बंद अपराधी आशीष कुमार साव उर्फ विशाल और पकौड़ी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इनके इशारे पर गिरफ्तार सभी अपराधी चतरा और लातेहार जिले में घटनाओं को अंजाम देते थे।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 20 अगस्त 2023 को तुबेद कोल माइंस के काटा घर में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। 6 नवंबर 2023 को टंडवा थाना क्षेत्र के रक्सी स्थित सनवर्षा प्राइवेट लिमिटेड की साइट पर बोलेरो गाड़ी में सवार साइड इंजीनियर को निशाना बनाकर फायरिंग की गयी थी। जबकि बालूमाथ के बुकरू स्थित साई कृपा कंस्ट्रक्शन के काम में लगे हाइवा पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था।

गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार पर पांच, मनोहर यादव पर चार, इब्राहिम अंसारी उर्फ गुड्डु समेत अन्य तीन अपराधियों पर भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आईपीएस ललित मैना उपस्थित थे।

इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, चंदवा थाना प्रभारी शुभम कुमार, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बालूमाथ थाना के पुअनि राहुल कुमार मेहता, धीरज कुमार, कुबेर साव, कैलाश बाड़ा समेत बालूमाथ, हेरहंज व चंदवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar Aman Sahu gang henchmen arrested