Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: जिला परिषद उपाध्यक्ष ने निजी नर्सिंग होम पर लगाया मानवता के खिलाफ काम करने का आरोप, कार्रवाई की मांग

लातेहार : जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने मानवता के खिलाफ कार्य करने वाले बालूमाथ के निजी नर्सिंग होम मां उग्रतारा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उपाध्यक्ष ने नर्सिंग होम पर धोखे से बारियातू प्रखंड के जबरा गांव निवासी सिद्धेश्वर मिस्त्री की पत्नी गीता देवी का ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है।

जिला परिषद उपाध्यक्ष ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद बारियातू थाना क्षेत्र के जबरा निवासी सिद्धेश्वर मिस्त्री के घर जाकर उनकी पत्नी गीता देवी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली।

पीड़िता के पति सिद्धेश्वर मिस्त्री ने उपाध्यक्ष को बताया कि गांव की सहिया दीदी दिव्या कुमारी के द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण कराने के लिए घर से लेकर बालूमाथ चलने को कहा गया। रास्ते में दिव्या कुमारी के द्वारा यह झूठ बोला गया कि आज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंध्याकरण का कार्य बंद है। आपको मैं एक अच्छे नर्सिंग होम में ले चलती हूं, जहां आपका बंध्याकरण ऑपरेशन अच्छे से हो जायेगा। वहां जाने पर झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा दिव्या कुमारी को बेहोश किया गया और उनका ऑपरेशन कर दिया गया।

उपाध्यक्ष ने बताया कि भगवान की कृपा से उनकी पत्नी तो बच गयीं। लेकिन उनके अनुसार उनकी पत्नी का ओवरी निकाल लिया गया। इसकी जानकारी उनके द्वारा उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन और स्थानीय थाने को भी दी गयी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मौके पर अनीता देवी ने वहां के प्रमुख, जिला परिषद, मुखिया को सूचित किया और चिकित्सा पदाधिकारी बालूमाथ अशोक बडाईक को बुलाया और मामले की सारी जानकारी सिविल सर्जन को दी। सिविल सर्जन ने बालूमाथ के चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच कार्रवाई करने को कहा है।

अनीता देवी ने बताया कि यह अपराध मानवता के विरुद्ध है और इसमें दोषी कदापि नहीं बख्से जायेंगे। उन्होंने बताया कि बालूमाथ में अन्य नर्सिंग होम भी इस तरह के कार्य कर रहे हैं, ऐसी सूचना प्राप्त है जिसकी जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है।

मौके पर प्रमुख बारियातू, मुखिया साल्वे पंचायत, बारियातू जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि, बिट्टू सिंह, अनूप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे।

Balumath Latehar Latest News