रांची: पंडरा बाजार के व्यवसायियों से लूट की योजना बनाते सात गिरफ्तार, हथियार बरामद
रांची : राजधानी की सुखदेव नगर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में संतोष राय, दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार, अभिषेक कुमार चौधरी, अलतमस अंसारी, सुजीत कुमार और सूरज कुमार के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा गोली और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
मंगलवार को एसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व पंडरा बाजार के व्यवसायियों की रेकी कर रहे हैं। बाजार समिति स्थित दुकान से शाम को घर लौटते समय रास्ते में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में सुखदेव नगर थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने इलाके में निगरानी शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को ही ये सभी आरोपी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए नावाटोली चौक स्थित एक कैंपस के अंदर एक खाली मकान में अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की।
पुलिस टीम ने वहां से पांच को पकड़ लिया। किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Ranchi Crime News Today