Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Tuesday, May 21, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची: पंडरा बाजार के व्यवसायियों से लूट की योजना बनाते सात गिरफ्तार, हथियार बरामद

रांची : राजधानी की सुखदेव नगर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में संतोष राय, दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार, अभिषेक कुमार चौधरी, अलतमस अंसारी, सुजीत कुमार और सूरज कुमार के नाम शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, पांच जिंदा गोली और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

मंगलवार को एसपी किशोर कौशल ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिल रही थी कि कुछ असामाजिक तत्व पंडरा बाजार के व्यवसायियों की रेकी कर रहे हैं। बाजार समिति स्थित दुकान से शाम को घर लौटते समय रास्ते में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में सुखदेव नगर थाना पुलिस और क्यूआरटी टीम ने इलाके में निगरानी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को ही ये सभी आरोपी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए नावाटोली चौक स्थित एक कैंपस के अंदर एक खाली मकान में अवैध हथियार के साथ इकट्ठा हुए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की।

पुलिस टीम ने वहां से पांच को पकड़ लिया। किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस टीम ने उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Ranchi Crime News Today