Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अवैध बालू खनन व परिवहन की रोकथाम को लेकर एसडीओ व डीएमओ पहुंचे मनिका….

लातेहार : अवैध बालू खनन एवं उठाव के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन के तीसरे दिन शनिवार को कार्रवाई की गयी। उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ शेखर कुमार एवं डीएमओ आनंद कुमार मनिका पहुंचे एवं थाना क्षेत्र के दोमुहान एवं हुमामाडा नदी में पहुंच पथ तक जाने वाले रास्ते पर जेसीबी के माध्मय से ट्रेंच बनवाया। इसके अलावे सभी वैसे नदियों के पहुंच पथ तक भी ट्रेंच बनाया जा रहा है जहां पुल-पुलियों को निर्माण किया गया है।


बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू खनन की सूचना लगातार मिल रही थी।

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में एसडीओ शेखर कुमार एवं डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा तीन दिनों से लगातार लातेहार जिले के विभिन्न नदियों के पहुंच पथ तक ट्रेंच बनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मनिका के दोमुहान, हुमामाड़ा समेत अन्य नदियों के पहुंच पथ तक ट्रेंच बनाया गया। ताकि अवैध बालू खनन एवं परिवहन को रोका जा सके।

तीन दिनों से लगातार काटा जा रहा है ट्रेंच

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में पहुंच कर नदियोें में अवैध खनन के रोकथाम को लेकर ट्रेंच बनाए जा रहे है। डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ट्रेंच बनाये जा रहे है और यह कार्य अभी जारी रहेगा।

अवैध खनन से नदी में बने पुल-पुलिया को हो रहा था भारी नुकसान

अवैध बालू खनन से नदी पर बने पुल-पुलिया को भारी नुकसान हो रहा था। बालू माफियाओं के द्वारा नदी पर बने पुल-पुलिया के नीचे से बालू का अवैध खनन किया जा रहा था,जिससे पुल के बने पाया कमजोर हो रही थी एवं किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रही थी।

अवैध बालू खनन करने पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ

एसडीओ शेखर कुमार ने कहा है कि अवैध तरीके से बालू खनन कार्य पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

अवैध खनन पर है पैनी नजर, अवैध खनन में संलिप्त जायेंगे जेल : डीएमओ

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर पैनी नजर बनाए हुए है एवं अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर लगातार कार्रवाई भी कर रही है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के रोकथाम को लेकर नदियों के पहुंच पथ में टेंच बनाया जा रहा है,इसी को लेकर शनिवार को मनिका के दोमुहान एवं हुमामाड़ समेत अन्य नदियों के पहुंच पथ तक ट्रेंच काटा गया है। इससे पूर्व लातेहार के औरंगा नदी, डुरूआ,रेलवे स्टेशन समेत अन्य नदियों पर ट्रेंच बनाया जा चुका है।

लातेहार अवैध बालू खनन