Monday, December 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची प्रेस क्लब ने लातेहार के पत्रकार की संदेहास्पद मौत की एसआईटी जांच की मांग की

रांची : लातेहार के एक दैनिक अखबार के ब्यूरो चीफ़ की संदेहास्पद मौत के मामले को लेकर रांची प्रेस क्लब ने सरकार से एसआईटी गठन कर जांच की मांग की है। प्रेस क्लब में रविवार को शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन ने लातेहार के पत्रकार की संदेहास्पद मौत की जांच की मांग की और कहा कि पत्रकार के निधन से प्रेस क्लब मर्माहत हैं। लातेहार वाली घटना को लेकर वे सरकार से मांग करते हैं कि इसकी एसआईटी गठन कर जांच कराये, साथ ही सरकार पत्रकार के परिजनों को सरकारी सहायता प्रदान करे।

प्रेस क्लब में आयोजित शोक सभा में प्रेस क्लब रांची के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन, सचिव अमरकांत, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, मैजेनिंग कमेटी सदस्य आरजे अरविंद, विजय मिश्रा, महिला पत्रकार शर्मिष्ठा मजमुदार, रेखा पाठक, करबी दत्ता, शिला कुमारी, नीलू मिश्रा, सुमेधा चौधरी, डॉ लीलावती, नेहा वारसी, प्रतिमा सिंह उपस्थित थे।

Latehar Journalist Murder Case