Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, शादीशुदा प्रेमिका के पति व भाई ने दिया घटना को अंजाम

युवक का शव 47 दिन बाद बरामद

पलामू : जिले की छतरपुर पुलिस ने 47 दिनों से गायब छतरपुर के कुन्दौली के नैन सिंह (19) का शव पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता नदी किनारे जेसीबी से खोदकर निकाला। डेढ माह से दफन रहने के कारण शव क्षत-विक्षत हो गया था।

बताया गया है कि नैन का प्रेम प्रसंग रूदवा के चंदीप भुइयां की पत्नी शोभा देवी के साथ चल रहा था। शोभा की शादी 2018 में चंदीप के साथ हुई थी। चंदीप और नैन दोनों जेसीबी चालक हैं। प्रेम प्रसंग के मामले की जानकारी चंदीप और उसके घर वालों को हुई तो शोभा के पति और भाई ने मिलकर नैन की हत्या की योजना बनायी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गत 23 मई को शोभा के भाई ने बहला फुसलाकर नैन को अपने साथ बरसैता लेकर आया और हत्या कर उसे नदी में दफना दिया। घर वालों की खोजबीन के बाद भी नैन का कोई अता पता नहीं चला तो नैन के परिजनों ने 23 मई को छतरपुर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी। फिर हत्या की जानकारी मिलने पर 4 जून को शोभा और उसके पति पर नामजद एफआईआर दर्ज की गयी।

मामला दर्ज होने के बाद शोभा पति के साथ छतीसगढ के रायपुर भाग गयी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर छतरपुर पुलिस शोभा के पास रायपुर पहुंच गयी। वहां से उसे हिरासत में लिया और लेकर छतरपुर पहुंची। सख्ती से पूछने के बाद शोभा ने मामले का उद्भेदन किया। इसके बाद छतरपुर पुलिस पाटन पुलिस के सहयोग से बरसैता घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी के सहारे नदी किनारे से युवक का क्षत विक्षत शव खुदाई कर बाहर निकाला।

छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि मामले में नैन सिंह की प्रेमिका और उसका भाई पंकज कुमार भुइयां को गिरफ्तार किया गया है। मामले में परिजनों का बयान लिया जा रहा है। बयान के बाद स्पष्ट होगा कि इस घटना में कितने लोगों की संलिप्तता रही है। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया है।

घटना के पीछे 1 लाख 70 हजार लेन देने का भी है मामला है। एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के लिए पहुंचे नैन के भाई ने कहा कि नैन छतरपुर में बबुआ के यहां काम करता था। जिस दिन नैन गायब हुआ, उस दिन 40 हजार पेमेंट उठाया था। फोन पर बोला था कि वह घर आ रहा है लेकिन वह चंदीप के घर चला गया। उसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चल रहा था।

बसकटिया जंगल में मिला बिहार के युवक का शव

छतरपुर थाना क्षेत्र के देवगन-पिपरा रोड में देवगन के बसकटिया जंगल से एक युवक का शव मिला, जिसके पैकेट से पेन कार्ड मिला है। उससे युवक की पहचान मृत्युंजय साह के रूप में हुई है। उसके नाक से खून निकल रहा था। सिर पर गोली लगने के निशान मिले हैं। उम्र 30 वर्ष के आसपास है।

थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि युवक बिहार के सिवान का रहने वाला है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है। सभी छतरपुर पहुंच रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।

उन्होंने बताया कि युवक मध्य प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करता था। सिवान से छतरपुर कैसे पहुंचा, इसके बारे में परिजनों के बयान आने पर स्पष्ट हो पाएगा। संभावना है कि युवक की हत्या कही और की गयी होगी और शव को छतरपुर के सुनसान जंगली क्षेत्र में लाकर फेंका गया होगा।