Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

परीक्षार्थी ध्यान दें: झारखंड में OMR शीट से नहीं होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

Jharkhand Matric Intermediate Exam-2024

रांची : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में मंगलवार को झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में ओएमआर शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय हुआ।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

छह फरवरी से 26 फरवरी तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। परीक्षा एक ही टर्म में होगी। मैट्रिक की पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:45 बजे से एक बजे तक होगी जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से 05:15 बजे तक आयोजित की जायेगी। मैट्रिक परीक्षा प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका के माध्यम से होगी। इंटरमीडिएट परीक्षा 24 पृष्ठों की सादी उत्तर पुस्तिका के जरिये होगी।

परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के लिए मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। मैट्रिक के लिए 09:45 में पहली घंटी होगी।परीक्षार्थी सुरक्षित दूरी के साथ अपने कक्ष में जायेंगे। इसके बाद प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं वितरित की जायेंगी। 15 मिनट तक परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पढ़ेंगे। दस बजे फिर घंटी बजते ही उत्तर लिखना प्रारंभ कर देंगे और परीक्षा एक बजे समाप्त होगी। इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दो से शुरू होगी और 05:15 बजे समाप्त होगी।

मैट्रिक परीक्षा के लिए रांची जिला में कुल 100 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें कुल 38041 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा केन्द्र जिला मुख्यालय, अनुमण्डल मुख्यालय एवं संबंधित प्रखण्ड मुख्यालयों में निर्धारित किये गये हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा के संचालन के लिए रांची जिले में कुल 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें कुल 43175 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ये सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय एवं बुण्डू अनुमण्डल (साथ ही खलारी एवं सिल्ली प्रखंड) में बनाये गये हैं।

झारखंड अधिविद्य परिषद् के सचिव निदेशानुसार मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की प्रायोगिक परीक्षा के आयोजन के संबंध में दिये गये दिशा-निर्देशों से सभी केन्द्राधीक्षकों को अवगत कराया गया। मैट्रिक की सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका के गोपनीय पैकेट्स संबंधित प्रखण्ड के राष्ट्रीयकृत बैंकों में सुरक्षित रखने की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालय में अवस्थित केन्द्रों के गोपनीय पैकेट्स जिला मुख्यालय स्थित कोषागार, वज्रगृह में रखे जा रहे हैं।

परीक्षा के दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए जोनल दंडाधिकारी की उपस्थिति में केन्द्राधीक्षक या उनके द्वारा प्राधिकृत प्रतिनिधि को सुबह साढ़े सात बजे से प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करायी जायेंगी एवं जोनल दण्डाधिकारी के वाहन से सुरक्षा दल के साथ इसे संबंधित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के एक घण्टा पूर्व पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या के बराबर ही प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं भेजी जायेंगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से सभी विषयों की कुछ प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिकाएं सुरक्षित रूप में रखी जा रही हैं। विशेष परिस्थिति में केन्द्राधीक्षकों के द्वारा सूचित करने पर आवश्यकतानुसार उनकी लिखित मांग से संतुष्ट होने पर ही सुरक्षित पैकेट खोले जायेंगे एवं वांछित संख्या में प्रश्न पत्र के पैकेट दिये जायेंगे।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश केरकेट्टा, सभी माध्यमिक केंद्र अधीक्षक एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Jharkhand Matric Intermediate Exam-2024