कल दोपहर एक बजे हेमंत सोरेन से पूछताछ करने सीएम हाउस पहुंचेगी ED की टीम, सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी बुधवार की दोपहर एक बजे पूछताछ करेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी पर राजनीति से प्रेरित होकर चुनी हुई सरकार को काम करने से रोकने का आरोप लगाया है।
उन्होंने ईडी द्वारा 20 जनवरी को पूछे गये सवालों को तथ्यों से परे और गलत करार दिया। साथ ही बजट सत्र की व्यस्तता के बावजूद 31 जनवरी को अपने आवास पर ही बयान दर्ज कराने पर सहमति देते हुए ईडी को ई-मेल भेजा था। अपनी आपत्तियों के साथ ही मुख्यमंत्री ने बयान दर्ज कराने के लिए ईडी को 31 जनवरी को दोपहर एक बजे अपने आवास पर बुलाया है।
सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू
रांची सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने शहर में बुधवार सुबह नौ बजे से रात दस बजे तक धारा 144 लागू किया है। एसडीओ ने संगठनों, दलों की ओर से धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली किये जाने की सूचना को लेकर शहर में धारा-144 लागू करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न होती है। साथ ही साथ शहर में विधि-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही लोक परिशांति भंग होने की संभावना को लेकर धारा 144 लागू किया गया है।
इन जगहों पर किया गया है धारा 144 लागू
एसडीओ ने राजभवन और मुख्यमंत्री आवास और ईडी ऑफिस के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की गयी है।
इस दौरान धरना-प्रदर्शन, जुलूस, रैली पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। साथ ही हथियार, लाठी-डंडा, किसी भी का शस्त्र, ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करना वर्जित रहेगा।
Jharkhand CM ED Action